
दिल्ली में एक युवक को अपनी महिला सहकर्मी की अश्लील तस्वीरों का इस्तेमाल कर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान 27 वर्षीय दिवांशु के रूप में हुई है, जो सुभाष प्लेस स्थित एक रेस्टोरेंट में बारटेंडर की नौकरी करता था। वहीं पीड़िता उसी रेस्टोरेंट में वेट्रेस थी। काम के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन कुछ समय बाद उनके रिश्ते में दरार आ गई और दोस्ती टूट गई।
बाहरी दिल्ली के डीसीपी सचिन शर्मा के अनुसार, जब युवती ने दिवांशु से दूरी बना ली और दिसंबर 2024 में उसे नौकरी से भी निकाल दिया गया, तो दिवांशु ने बदला लेने की नीयत से महिला के नाम से एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना डाला। उसने उस अकाउंट पर युवती का फोन नंबर और उसके आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर दिए।
साइबर पुलिस थाना, बाहरी जिला को 11 मार्च को इस संबंध में शिकायत मिली थी, जिसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने तकनीकी जांच करते हुए आईपी एड्रेस ट्रैक किया, कॉल डिटेल्स का विश्लेषण किया और डिजिटल निगरानी के जरिए आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दिवांशु ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से वह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद कर ली है, जिसका इस्तेमाल उसने फोटो एडिट करने और फर्जी अकाउंट चलाने में किया था। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।