Posted By : Admin

मुर्शिदाबाद में पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या करने वाले दो आरोपी पुलिस के शिकंजे में, जानिए उनका नाम

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हिंसा की एक बड़ी घटना सामने आई थी। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हुई इस हिंसा में कम से कम तीन लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। शमशेरगंज के जाफराबाद में एक पिता और उसके बेटे की भी निर्मम हत्या कर दी गई थी। अब इस हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एडीजी दक्षिण बंगाल, सुप्रतिम सरकार ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी, कालू नदाव और दिलदार नदाव, भाई हैं।

सुप्रतिम सरकार ने जानकारी दी कि कालू नदाव बीरभूम जिले के मुरारई क्षेत्र का निवासी है, जबकि दिलदार नदाव सुती थाना क्षेत्र के बांग्लादेश सीमा के नजदीक रहने वाले हैं। ये दोनों ही हरगोविंद दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या में शामिल थे। उनका घर सूती थाना क्षेत्र के जाफराबाद से सटे झिकरी इलाके में स्थित है। उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर इस घटना की निगरानी की जा रही है और केंद्रीय बलों को गांवों और विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया गया है। इसके साथ ही, 1093 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान की गई है।

पिता-पुत्र की हत्या कैसे हुई? मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान शमशेरगंज क्षेत्र में हरगोविंद दास (74) और उनके बेटे चंदन दास (40) की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, उपद्रवियों ने अचानक हरगोविंद दास के घर पर हमला किया था। जब चंदन दास ने अपने पिता को बचाने के लिए बीच-बचाव किया, तो उस पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया, और दोनों की हत्या घर के बाहर ही कर दी गई।

मुर्शिदाबाद में हालात अब कैसे हैं? वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर, धुलियान, सुती और शमशेरगंज में BSF, CRPF, राज्य सशस्त्र पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, पिछले 48 घंटों में इन इलाकों में कोई नई हिंसक घटना नहीं हुई है और स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

Share This