Posted By : Admin

एशिया का भविष्य चीन-भारत के रिश्तों पर निर्भर – प्रदीप ग्यावली

काठमांडू – गलवान घाटी में हुई खूनी झड़प के बाद से भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव पर अब नेपाल का बयान सामने आया है. नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने शुक्रवार को कहा कि एशिया का भविष्य कैसा होगा, यह भारत और चीन के रिश्तों पर निर्भर करता है.

उन्होंने कहा कि चीन के उदय और भारत के महत्वाकांक्षी उदय के साथ-साथ वे अपने आप से कैसे जुड़ते हैं, उनकी साझेदारी कैसे आगे बढ़ेगी और कैसे वे अपने मतभेदों को सुलझाएंगे. निश्चित तौर पर इन्हीं सवालों के जवाब से एशिया का भविष्य तय होगा. खासकर से इस क्षेत्र में. उन्होंने आगे कहा, ‘वुहान शिखर सम्मेलन के बाद भारत और चीन के बीच साझेदारी गहरी हो गई थी, लेकिन वर्तमान में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद अब तनाव का माहौल है. हालांकि, दोनों देश तनाव को कम करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, फिर भी चुनौतियां हैं

Share This