Posted By : Admin

बीजापुर में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, सुरक्षा बलों ने 22 नक्सली को किया गिरफ्तार  

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है, जहां सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारियां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों – उसूर, जांगला और नेलसनार – में चलाए गए विशेष अभियानों के दौरान की गई हैं।

उसूर थाना क्षेत्र में 7 नक्सली गिरफ्तार

मंगलवार को जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन की टीम उसूर थाना क्षेत्र से गश्त पर रवाना हुई थी। गश्त के दौरान टीम को टेकमेटला गांव के जंगलों में 7 नक्सली मिले, जिन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली की तारें और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।

बेलचर गांव के जंगलों से 6 नक्सली पकड़े गए

इसी तरह, जांगला थाना क्षेत्र से डीआरजी और जिला पुलिस की संयुक्त टीम बेलचर, भुर्रीपानी और कोटमेटा गांव की ओर निकली थी। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बेलचर गांव के जंगलों से 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से भी विस्फोटक सामग्री जैसे टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, बिजली के तार, बैटरी और खुदाई के उपकरण बरामद हुए हैं।

कांदाकरका के जंगलों में 9 नक्सली चढ़े हत्थे

नेलसनार थाना क्षेत्र से भेजी गई एक और टीम कांदाकरका गांव की ओर गश्त के लिए निकली थी। वहां कांदाकरका के जंगलों में 9 नक्सलियों को पकड़ा गया। इनके पास से टिफिन बम, डेटोनेटर, बैटरी, कार्डेक्स वायर, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री जब्त की गई है।

अभियान जारी रहेगा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान नक्सलियों के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। सुरक्षा बलों का लक्ष्य क्षेत्र को नक्सलमुक्त बनाना है।

Share This