Posted By : Admin

20 अप्रैल से कुछ सेवाओं को छूट

दिल्ली. आज से देशभर में लॉकडाउन का दूसरा फेज शुरू हो गया। यह 3 मई तक चलेगा। इस बीच, सरकार ने बुधवार को लॉकडाउन फेज-2 के लिए नई गाइडलाइन जारी कीं। इसमें बताया गया है कि हम और आप क्या कर सकते हैं, और क्या नहीं। यानी किन बातों या सेवाओं पर छूट होगी और किन पर रोक। यह बात साफ कर दी गई है कि पाबंदियां तो अभी से लागू हैं और आगे भी लागू रहेंगी, पर कुछ सेवाओं में जो छूट मिलने वाली है, वह पांच दिन बाद यानी 20 अप्रैल से लागू होगी। लेकिन बेहद सख्त शर्तों के साथ।

Share This