Posted By : Admin

दिल्ली जल बोर्ड के लोगो का इस्तेमाल कर साइबर ठगी, सीबीआई ने पटना से आरोपी को दबोचा

दिल्ली जल बोर्ड के नाम और लोगो का दुरुपयोग कर लोगों को धोखा देने वाले आरोपी बिट्टू कुमार को सीबीआई ने बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर लिया है। बिट्टू पर आरोप है कि वह फर्जी ऐप (APK फाइल) के माध्यम से लोगों के मोबाइल फोन में मॉलवेयर इंस्टॉल करवाकर उनकी निजी जानकारी और वित्तीय डेटा चुराता था।

दरअसल, 15 अप्रैल 2025 को सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे एक लिंक भेजा गया, जिसमें दावा किया गया था कि जल बिल का बकाया न चुकाने पर पानी का कनेक्शन काटा जा सकता है। इस लिंक में दिल्ली जल बोर्ड का लोगो और नाम का इस्तेमाल किया गया था, जिससे पीड़ित को झांसा दिया गया।

लिंक के जरिए पीड़ित के फोन में एक मॉलवेयर एपीके इंस्टॉल हुआ, जिसके चलते आरोपी ने उसके व्हाट्सऐप अकाउंट, फाइनेंशियल डाटा और मोबाइल की अन्य संवेदनशील जानकारियों तक पहुंच बना ली। इसके बाद पीड़ित के व्हाट्सऐप का उपयोग कर अन्य लोगों को भी वही मैलिशियस लिंक भेजे गए, जिससे यह साइबर हमला एक चेन रिएक्शन में बदल गया। आरोपी ने अपने व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर में भी दिल्ली जल बोर्ड का लोगो लगाकर खुद को आधिकारिक कर्मचारी की तरह प्रस्तुत किया।

जांच में तेजी लाते हुए सीबीआई की टीम ने पटना में एक पेट्रोल पंप पर छापा मारा, जहां बिट्टू कुमार को डेबिट कार्ड बदलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उसकी गिरफ्तारी 17 अप्रैल 2025 को हुई थी।

इस कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने तीन स्थानों पर छापेमारी कर 11 मोबाइल फोन, 14 डेबिट कार्ड, नकद धनराशि, नोट वेंडिंग मशीन और कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया। आज बिट्टू को दिल्ली की अदालत में पेश किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल सरकार के कार्यकाल के दौरान दिल्ली जल बोर्ड से जुड़ी कथित अनियमितताओं और घोटालों को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इस ताज़ा मामले ने एक बार फिर दिल्ली जल बोर्ड की छवि और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share This