तुर्किये में एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। झटके लगते ही लोग घबराकर अपने घरों और इमारतों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
भूकंप का केंद्र इस्तांबुल से करीब 80 किलोमीटर पश्चिम की ओर सिलिवरी क्षेत्र में था और यह जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में आया था। इसके झटके आसपास के कई इलाकों में भी महसूस किए गए। भूकंप के दौरान बालकनी से कूदने के कारण एक व्यक्ति घायल हो गया है।
गौरतलब है कि तुर्किये भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। 6 फरवरी 2023 को आए विनाशकारी भूकंप की यादें अब भी ताजा हैं, जब 7.8 तीव्रता वाले भूकंप और उसके कुछ ही घंटों बाद आए एक और शक्तिशाली झटके ने तुर्किये को हिला कर रख दिया था। उस हादसे में 53,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी, जबकि पड़ोसी देश सीरिया में भी 6,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। उस समय भारत, अमेरिका, रूस और यूरोप के कई देशों ने मदद भेजी थी।

