पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ़ रहा है। भारत की ओर से उठाए गए सख्त कदमों के जवाब में अब पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल के परीक्षण की घोषणा कर दी है। इस परीक्षण को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता से नजर बनाए हुए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने 24 से 25 अप्रैल के बीच कराची तट के पास अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण की अधिसूचना जारी की है। भारतीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर बारीकी से निगरानी कर रही हैं।
इस बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। यह संधि 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के इन कदमों को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है। वहीं भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक रिश्ते घटाने का भी ऐलान कर दिया है।
इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की अहम बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अटारी की जांच चौकी को तुरंत बंद किया जाएगा। साथ ही यह भी तय किया गया है कि अब सार्क वीजा छूट योजना (SVES) के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पहले से जारी ऐसे सभी वीजा अब निरस्त माने जाएंगे।
ताजा हालात इस ओर इशारा कर रहे हैं कि दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक गहराता जा रहा है।

