
दिल्ली के चांदनी चौक स्थित भागीरथ पैलेस मार्केट में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मार्केट की दुकान नंबर 1860, जो डेकोरेशन का सामान बेचती है, में दोपहर करीब 1:50 बजे आग भड़क उठी। यह दुकान बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग पूरी तरह से बुझा दी गई है और स्थिति नियंत्रण में है।
गौरतलब है कि भागीरथ पैलेस मार्केट में इससे पहले भी आगजनी की बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। यहां की गलियां बेहद संकरी हैं और बाजार में पुराने निर्माण वाले ढांचे हैं, जिससे दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह इलाका मुख्य रूप से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की थोक बिक्री के लिए जाना जाता है।
नवंबर 2022 में भी लगी थी भीषण आग
इससे पहले नवंबर 2022 में भी इसी मार्केट में आग लगने की एक बड़ी घटना हुई थी। उस समय एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी थी जो देखते ही देखते आसपास की लगभग 100 दुकानों में फैल गई थी। आग इतनी भयानक थी कि उसे काबू में करने के लिए 40 से अधिक दमकल गाड़ियां और 200 से ज्यादा दमकलकर्मी लगे थे। इसी महीने एक और बार आग लगने की दूसरी घटना में लगभग 70–80 दमकल गाड़ियां तैनात की गई थीं।
इन लगातार हो रही घटनाओं ने एक बार फिर से बाजार की सुरक्षा व्यवस्था और अग्नि सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।