Posted By : Admin

भारत में 24 टेस्ट करने पर एक पॉजिटिव मिल रहा, हम अमेरिका से बेहतर जहां हर पांचवें टेस्ट पर एक कोराेना संक्रमित मिल रहा

नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को केंद्रीय मंत्रालयों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कम टेस्टिंग के आरोपों को खारिज किया। काउंसिल के प्रतिनिधि ने कहा कि देश में जरूरत के हिसाब से टेस्टिंग हो रही है। आगे भी क्षमता बढ़ाने पर काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां कोरोना फैलने की रफ्तार बाकी देशों से कम है। जापान में 11.7, इटली में 6.7, अमेरिका में 5.3 और ब्रिटेन में 3.4 लोगों का टेस्ट होने पर एक पॉजिटिव केस मिलता है। लेकिन इस मामले भारत में स्थिति बेहतर है, क्योंकि यहां हर 24 टेस्ट के बाद एक संक्रमित मिल रहा है।

Share This