Posted By : Admin

LoC पर अशांति फैलाने से नहीं रुक रहा पाकिस्तान, लगातार सात दिनों से तोड़ रहा है युद्धविराम

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान अपनी उकसावे वाली हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लगातार सातवीं रात पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी करके सीजफायर का उल्लंघन किया है। यह घटना कुपवाड़ा, उरी और अखनूर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई। गुरुवार को रक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि भारतीय सेना ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।

यह गोलीबारी ऐसे वक्त में हुई है जब भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) हालिया पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव कम करने के लिए मंगलवार को हॉटलाइन पर बातचीत कर चुके थे। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर फायरिंग जारी रखी।

रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, “30 अप्रैल की रात से 1 मई 2025 तक पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टरों में अचानक छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने तुरंत और प्रभावी कार्रवाई की।” पाकिस्तान ने पहले कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में LoC के पास गोलीबारी की और फिर पुंछ व जम्मू के अखनूर सेक्टर में भी संघर्षविराम तोड़ा।

सिंधु जल संधि पर भारत की कार्रवाई से तिलमिलाया पाकिस्तान

मंगलवार रात राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर में भी LoC पर पाकिस्तानी फौज ने फायरिंग की। इसके बाद परगवाल सेक्टर तक गोलीबारी फैल गई, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) का हिस्सा है। माना जा रहा है कि भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और इसी के चलते वह LoC पर उकसावे वाली कार्रवाई कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि DGMO स्तर की बातचीत में भारत ने पाकिस्तान को इस तरह की गोलीबारी के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है।

भारत-पाकिस्तान की सीमाओं का विभाजन

भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा है, जो तीन हिस्सों में बंटी हुई है:

  1. अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) – गुजरात से लेकर जम्मू के अखनूर तक, जिसकी लंबाई लगभग 2,400 किलोमीटर है।
  2. नियंत्रण रेखा (LoC) – जम्मू से लेकर लेह तक फैली हुई लगभग 740 किलोमीटर लंबी रेखा।
  3. वास्तविक जमीनी स्थिति रेखा (AGPL) – सियाचिन ग्लेशियर में NJ 9842 से इंदिरा कोल तक की लगभग 110 किलोमीटर लंबी रेखा।

फरवरी 2021 में दोनों देशों ने युद्धविराम को दोबारा लागू करने पर सहमति जताई थी, लेकिन हाल की घटनाओं से साफ है कि अब तनाव फिर से बढ़ रहा है।

Share This