Posted By : Admin

तेलंगाना में मिसाइल विस्फोटक फैक्ट्री में धमाका, तीन लोगों की जान गई, छह घायल

तेलंगाना और राजस्थान में मंगलवार को दो अलग-अलग औद्योगिक हादसों ने लोगों का ध्यान खींचा। तेलंगाना के यदाद्रिभुवनगिरी जिले में एक मिसाइल ईंधन बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विस्फोट में तीन मजदूरों की जान चली गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। वहीं राजस्थान के अजमेर जिले में एक पेपर फैक्ट्री में आग लग गई, हालांकि वहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

तेलंगाना: मिसाइल ईंधन फैक्ट्री में विस्फोट, तीन की मौत

तेलंगाना के मोटाकोंदूर मंडल के कटेपल्ली गांव स्थित प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मंगलवार शाम जोरदार विस्फोट हुआ। यह कंपनी भारत के मिसाइल कार्यक्रमों के लिए ठोस प्रणोदक (Solid Propellant) तैयार करती है। हादसे में तीन मजदूरों — संदीप, नरेश और देवी चरण — की मौत हो गई। सभी मृतक मोटाकोंदूर गांव के रहने वाले थे।

घटना में घायल हुए छह अन्य मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोटाकोंदूर पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर के अनुसार, विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने कंपनी के बाहर प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की है।

राजस्थान: अजमेर में पेपर फैक्ट्री में लगी आग

वहीं दूसरी ओर, राजस्थान के अजमेर जिले के पलरा औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार रात एक पेपर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।अग्निशमन अधिकारी गौरव तंवर ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और उम्मीद जताई कि सुबह तक स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

Share This