Posted By : Admin

शोपियां जिले के केल्लर गांव में हुई मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केल्लर क्षेत्र के जंगलों में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान (CASO) के तहत इलाके की घेराबंदी की हुई थी और इसी दौरान अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीन आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका बनी हुई है।

इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात किया गया है। चारों ओर से इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है ताकि कोई भी आतंकी भाग न सके।

हाल ही की आतंकी गतिविधियों को देखते हुए सेना पूरी तरह से सतर्क हो गई है। कुछ दिन पहले अनंतनाग के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और सोमवार शाम पाकिस्तान से आए एक संदिग्ध ड्रोन के दिखने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी और बढ़ा दी है।

भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से एक बड़ा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकी अड्डों को नष्ट किया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। सेना ने यह स्पष्ट किया है कि उसका उद्देश्य आतंकवाद का जड़ से खात्मा है।

पिछले कई दिनों से सुरक्षाबलों द्वारा घाटी में आतंकियों के खिलाफ व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में शोपियां के केल्लर इलाके में हुई यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। सेना का कहना है कि जब आतंकियों ने खुद को घिरा पाया, तो उन्होंने गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया, जबकि बाकी की तलाश जारी है।

Share This