Posted By : Admin

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली पुलिस को नक्सली मोर्चे पर बड़ी सफलता, पांच इनामी नक्सली गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में पुलिस और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच खतरनाक नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन पर राज्य सरकार ने कुल 36 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में एक वरिष्ठ डीवीसीएम रैंक का नेता, एक एसीएम और तीन प्लाटून सदस्य शामिल हैं। इन्हें अबुझमाड़ क्षेत्र के बिनगुंडा गांव से पकड़ा गया।

गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं, जिनमें एक एसएलआर, एक .303 राइफल, तीन एसएसआर राइफल और दो पिस्तौल शामिल हैं। कुल मिलाकर सात आग्नेयास्त्र जब्त किए गए हैं।

गढ़चिरौली लंबे समय से नक्सली गतिविधियों का गढ़ रहा है, जहां वे सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने और सुरक्षाबलों पर हमले करने जैसी घटनाओं में लिप्त रहते हैं। हाल ही में पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि भामरागढ़ उप-विभाग के लाहेरी उप-पोस्ट क्षेत्र में स्थित बिनगुंडा गांव में लगभग 50 से 60 माओवादी एकत्र होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अभियान) यतीश देशमुख के नेतृत्व में सी-60 की 8 टुकड़ियों तथा सीआरपीएफ की 37वीं बटालियन की ‘ए’ कंपनी को 18 मई को उस इलाके में रवाना किया गया।

19 मई की सुबह जैसे ही सी-60 की टीमों ने तलाशी अभियान शुरू किया, उन्होंने गांव को चारों ओर से घेर लिया। कुछ संदिग्ध हरे-काले वर्दी में और कुछ सादे कपड़ों में हथियारों के साथ मौजूद थे और सुरक्षाबलों पर घात लगाने की योजना बना रहे थे। चूंकि गांव में आम नागरिक भी मौजूद थे, इसलिए पुलिस ने गोलीबारी नहीं की और रणनीति के तहत पांच नक्सलियों को जिंदा पकड़ने में सफलता हासिल की। हालांकि, अन्य माओवादी जंगल और गांव के रास्तों से भाग निकलने में सफल रहे।

Share This