नई दिल्ली/हिसार: हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद अब पाकिस्तान की पत्रकार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हीरा बतूल उनके समर्थन में सामने आई हैं। हीरा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बिना नाम लिए भारत सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए और इसे ‘बेवजह’ करार दिया। उन्होंने कहा, “भारत अब अपने ही नागरिकों को निशाना बना रहा है। यह कार्रवाई बंद होनी चाहिए।”
ज्योति मल्होत्रा, जो अपने यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jo’ के ज़रिए ट्रैवल व्लॉग्स के लिए पहचानी जाती हैं, ने साल 2023 में पाकिस्तान की यात्रा की थी। इस दौरान वे हीरा बतूल से मिलीं और दोनों ने एक-दूसरे को ‘बहन’ बताते हुए सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए। ज्योति के कुछ व्लॉग्स में हीरा बतूल भी दिखाई दी थीं, जिनमें वे अटारी-वाघा बॉर्डर और लाहौर के मशहूर अनारकली बाजार जैसे स्थानों पर घूमती नजर आईं।
जांच एजेंसियों का कहना है कि ज्योति की पाकिस्तान से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट्स को वहां के इन्फ्लुएंसर, जिनमें हीरा बतूल भी शामिल हैं, ने बड़े पैमाने पर साझा किया और प्रचारित किया। इसके बाद ही उनके खिलाफ जांच तेज की गई।
34 वर्षीय ज्योति को बीते सप्ताह हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप है कि वे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए संवेदनशील जानकारियाँ साझा कर रही थीं और भारत-विरोधी नैरेटिव को बढ़ावा दे रही थीं। जांच में यह भी सामने आया कि वह 2023 से पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं। भारत सरकार ने दानिश को 13 मई 2025 को जासूसी के आरोप में देश से निष्कासित कर दिया।
हीरा बतूल की पोस्ट ने भारत-पाक संबंधों में नया विवाद खड़ा कर दिया है, विशेषकर ऐसे समय में जब भारत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर घेरने की कोशिश कर रहा है। उधर भारतीय एजेंसियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस जासूसी नेटवर्क से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
ज्योति पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1923 की धाराएं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं।

