Posted By : Admin

राजस्थान में हिस्ट्रीशीटर की गुंडागर्दी: ड्राइवर को जेसीबी पर लटकाकर की गई निर्मम पिटाई

ब्यावर, राजस्थान से एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना की खबर आई है, जहां एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर पुलिस और कानून की परवाह किए बिना एक ड्राइवर की जघन्य रूप से पिटाई करता रहा। तेजपाल सिंह नामक आरोपी ने डंपर चालक को डीजल चोरी के शक में अपने फार्म हाउस पर जेसीबी की मदद से लटकाकर लगभग दो से तीन घंटे तक बेरहमी से पीटा। इस दौरान पीड़ित को ज़ंजीरों से बांध कर उसके शरीर पर पानी और नमक छिड़कने जैसी अमानवीय कृत्य भी किए गए, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

यह घटना रायपुर थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव की बताई जा रही है और लगभग दो-तीन दिन पुरानी है। पीड़ित की हालत काफी नाज़ुक है, लेकिन पुलिस थाने तक इस मामले की जानकारी नहीं पहुंच पाई है, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।

तेजपाल सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। वह कई गंभीर अपराधों में शामिल रह चुका है, जेल जा चुका है और अवैध बजरी खनन तथा उसके परिवहन में भी उसका प्रभाव माना जाता है। वह पहले भी पुलिस के सामने दबाव बनाता रहा है और उसके एक वीडियो भी सामने आ चुका है जिसमें वह जांच में शामिल लोगों को धमकाते नजर आता है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि तेजपाल सिंह के नाम का ऐसा खौफ है कि कोई भी उसके खिलाफ खुलकर बोलने की हिम्मत नहीं करता। अब जब इस घटना का वीडियो सार्वजनिक हुआ है, तब भी पुलिस की मौन प्रतिक्रिया चिंताजनक है।

समाजसेवकों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और तेजपाल सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही यह भी जांच हो कि इतने गंभीर और अमानवीय मामले की जानकारी थाने तक क्यों नहीं पहुंच पाई, जिससे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े होते हैं।

Share This