
नई दिल्ली: गर्मी की छुट्टियों में रेलयात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होता है, खासकर कुछ खास रूटों पर जहां यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। इस बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस सहित कुछ प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का फैसला लिया है। इससे बिहार समेत कई राज्यों की ओर जाने वाले यात्रियों को अधिक सीटें और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने जानकारी दी कि छह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में अस्थायी रूप से अतिरिक्त एसी 2-टियर कोच जोड़े जा रहे हैं। यह कदम गर्मियों की छुट्टियों और त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इसके अलावा अन्य ट्रेनों में भी जरूरत के अनुसार अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं।
जिन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं, वे हैं:
भुवनेश्वर से नई दिल्ली (22811): 1 जून से 29 जून तक
नई दिल्ली से भुवनेश्वर (22812): 2 जून से 30 जून तक
भुवनेश्वर से नई दिल्ली (22823): 2 जून से 30 जून तक
नई दिल्ली से भुवनेश्वर (22824): 3 जून से 1 जुलाई तक
भुवनेश्वर से नई दिल्ली (20817): 7 जून से 28 जून तक
नई दिल्ली से भुवनेश्वर (20818): 8 जून से 29 जून तक
रेलवे का कहना है कि ट्रेनों की बुकिंग पर लगातार नजर रखी जा रही है और यदि जरूरत पड़ी तो इन अतिरिक्त कोचों की अवधि को जुलाई के शुरुआती दिनों तक बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि इस समय पर वापस लौटने वाले यात्रियों की संख्या भी अधिक होती है।
रेल मंत्रालय ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे सीटों की उपलब्धता की सही जानकारी के लिए IRCTC की वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर जांच जरूर करें।