Posted By : Admin

फूटा रूस का गुस्सा यूक्रेन द्वारा एयरस्ट्राइक को बताया ‘आतंकवादी हमला’

वर्ल्ड न्यूज़ – रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। इस बार यूक्रेन ने सीधा रूस के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। यूक्रेनी ड्रोन हमले में रूस के पांच अहम एयरबेस पर हमला किया गया, और दावा किया जा रहा है कि दर्जनों सैन्य विमान तबाह कर दिए गए हैं।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले को “ऐतिहासिक” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह हमला पूरी तरह से सैन्य ठिकानों पर केंद्रित था और उन उपकरणों को टारगेट किया गया, जो यूक्रेन पर हमलों में इस्तेमाल हो रहे थे। इस ऑपरेशन में कुल 117 ड्रोन का इस्तेमाल हुआ। जेलेंस्की के अनुसार, “हमारे ऑपरेशन का ऑफिस रूसी क्षेत्र में एफएसबी मुख्यालय के बेहद पास स्थित था,” जो इस मिशन की गहराई और सटीकता को दर्शाता है।

यूक्रेन का दावा है कि इस हमले में रूस के लगभग 40 सैन्य विमान नष्ट किए गए। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरें इस हमले की तीव्रता को दिखाते हैं। रूस के मरमंस्क, इरकुत्स्क, इवानोवो, रियाजान और अमूर जैसे इलाकों में मौजूद एयरबेस यूक्रेनी ड्रोन हमलों का निशाना बने।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले को “आतंकी कार्रवाई” करार दिया है। मंत्रालय के अनुसार, कीव सरकार ने FPV ड्रोन का उपयोग करते हुए इन क्षेत्रों में हमले किए।
रूसी दावे के अनुसार: इवानोवो, रियाजान और अमूर में हमले विफल कर दिए गए, जबकि मरमंस्क और इरकुत्स्क में ड्रोन गिरने के कारण कई विमानों में आग लग गई।

यह ऑपरेशन दर्शाता है कि यूक्रेन अब युद्ध को केवल अपनी सीमाओं तक सीमित नहीं रख रहा। वह अब रूस के अंदर भी सटीक जवाबी कार्रवाई कर रहा है।

यूक्रेनी ड्रोन क्षमताओं और रणनीतिक प्लानिंग ने रूस के एयर डिफेंस को गंभीर चुनौती दी है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह हमला रूस के सैन्य मनोबल पर गहरा असर डाल सकता है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष अब और अधिक आक्रामक होता जा रहा है। जहां यूक्रेन अपनी रक्षा से आगे बढ़कर हमलावर मुद्रा में आ चुका है, वहीं रूस इसे आतंकी कार्रवाई बता रहा है।

अब बड़ा सवाल ये है—क्या यह हमला रूस को जवाबी कार्रवाई के लिए मजबूर करेगा, या अंतरराष्ट्रीय मंच पर कूटनीतिक बदलाव की शुरुआत करेगा?

Share This