Posted By : Admin

राजा रघुवंशी हत्याकांड में 17 दिन बाद पत्नी सोनम को गाजीपुर से पकड़ा गया.

मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की संदिग्ध हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को 9 जून उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात सोनम ने मध्यप्रदेश स्थित इंदौर में अपने परिजनों को कॉल किया.

इस बीच सोशल मीडिया पर सोनम रघुवंशी का एक सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनम अपने पति राजा के साथ स्कूटी बुक करने गई है. जब राजा स्कूटी पर बैठ कर पत्नी सोमन को उसका हेलमेट पकड़ने के लिए बुलाते हैं, सोनम पीछे जाकर मोबाइल फोन पर तेजी से कुछ टाइप करती दिखाई देती हैं.

यह मामला अब तक रहस्य से भरा रहा है. करीब 17 दिन पहले शिलॉन्ग में राजा रघुवंशी की मौत की खबर आई थी, और तब से MP व मेघालय पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी. अब इतने दिनों बाद सोनम का अचानक गाजीपुर में मिलना और उसका खुद परिवार से संपर्क करना जांच एजेंसियों के सामने कई नए सवाल खड़े कर रहा है. वहीं सोनम के पिता ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

गौरतलब है कि शिलॉन्ग से गाजीपुर की दूरी लगभग 1162 किलोमीटर है. इस रूट पर कोई सीधी ट्रेन नहीं चलती. निजी वाहन या लिफ्ट लेकर लगातार सफर करने पर भी कम से कम 25 घंटे लगते हैं. ऐसे में सोनम का इस दूरी को तय करना और इतने समय तक पुलिस की नजरों से बचना रहस्य को और गहरा बना रहा है. पुलिस अब सोनम से पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है.

Share This