Posted By : Admin

सोनम रघुवंशी की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट ने बढ़ाया राजा मर्डर केस का रहस्य!

इंदौर का चर्चित कपल केस अब और पेचीदा होता जा रहा है। राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब तक पीड़िता मानी जा रही उनकी पत्नी सोनम को पुलिस ने मुख्य आरोपी घोषित कर दिया है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सोनम की गिरफ्तारी के बाद कहानी में एक चौंकाने वाला मोड़ आ गया। सोनम की मेडिकल रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया — रिपोर्ट में गर्भावस्था की स्थिति स्पष्ट नहीं पाई गई है।


9 जून 2025 को सोनम की मेडिकल जांच महिला डॉक्टरों की टीम ने की। शारीरिक रूप से वह बेहद कमजोर थीं और मानसिक रूप से डरी हुई भी नजर आईं, लेकिन उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे।
गर्भावस्था परीक्षण की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं रही, जिससे यह तय नहीं हो सका कि वह गर्भवती हैं या नहीं। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि सात दिन बाद एक अल्ट्रासाउंड किया जाए, ताकि स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सके।
अगर सोनम गर्भवती हैं, तो यह सवाल उठना लाज़मी है — क्या यह बच्चा राजा रघुवंशी का है या किसी और का?
राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए। लेकिन 23 मई को दोनों अचानक गायब हो गए।


करीब दस दिन बाद, 2 जून को राजा रघुवंशी का शव चेरापूंजी के पास वेईसॉडॉन्ग वॉटरफॉल के नीचे गहरी खाई में मिला। पुलिस ने इसे हत्या करार देते हुए जांच शुरू की।
मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची। पुलिस का दावा है कि सोनम ने राजा को मेघालय घूमने के बहाने बुलाया, ताकि वहां उसकी हत्या करवाई जा सके।
राज कुशवाहा समेत चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि राज, सोनम के भाई की फर्म में काम करता था।
गिरफ्तारी के बाद सोनम ने कहा कि वह अगवा कर ली गई थी और कैसे वह गाजीपुर पहुंची, उसे खुद भी नहीं पता।
उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए पुलिस उससे पूछताछ में सावधानी बरत रही है।
सोनम के पिता देवी सिंह ने पुलिस की थ्योरी को झूठा बताते हुए दावा किया कि उनकी बेटी निर्दोष है। उन्होंने केस की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई से जांच की मांग की है।
सात दिन बाद होने वाला सोनम का अल्ट्रासाउंड इस केस की सबसे अहम कड़ी साबित हो सकता है।
अगर सोनम गर्भवती पाई जाती है, तो इससे हत्या की मंशा और पूरे षड्यंत्र की दिशा ही बदल सकती है।

Share This