Posted By : Admin

फराह खान का मज़ेदार खुलासा: “जिस फिल्म में हीरोइन गिरे, वो ज़रूर हिट होती है!

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में एक दिलचस्प और मज़ेदार किस्सा शेयर किया। उनका मानना है कि जिन फिल्मों में शूटिंग के दौरान हीरोइन गिर जाती है, वे फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज़रूर हिट होती हैं। ये बात उन्होंने अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा से बातचीत के दौरान कही। बातचीत के दौरान फराह की नजर सान्या के पैर पर पड़े एक पुराने चोट के निशान पर पड़ी। पूछने पर सान्या ने बताया कि यह निशान फिल्म ‘पटाखा’ की शूटिंग के दौरान हुए बाइक एक्सीडेंट का है। इसके बाद सान्या को याद आया कि ‘बधाई हो’ के एक डांस सीन में भी वे फिसल गई थीं, क्योंकि फर्श पर तेल से पोछा लगाया गया था। इस पर फराह खान तुरंत बोलीं, “अरे, यही तो सफलता का राज़ है! जिस फिल्म में हीरोइन गिर जाए, वो हिट हो जाती है!” सान्या ने हंसते हुए कहा कि वह तो लगभग हर फिल्म में गिरती हैं, जिस पर फराह ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “इसलिए तो तुम इतनी सफल हो!” फराह ने पुराने अनुभवों को याद करते हुए बताया, “काजोल तो ‘कुछ कुछ होता है’ के सेट पर हर बार गिरती थी और हम लोग सोचते थे – चलो ये फिल्म तो हिट हो ही जाएगी।” उन्होंने आगे जोड़ा, “प्रीति जिंटा ‘कल हो न हो’ में पुल के सीन के दौरान गिर गई थी और तभी हमें यकीन हो गया कि ये फिल्म चलेगी।” हंसी-मजाक में फराह ने यहां तक कह दिया कि “अब तो मैं शूटिंग के वक्त किसी-किसी को खुद ही धक्का दे दूं, ताकि फिल्म हिट हो जाए!” फराह का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे मनोरंजक और मज़ेदार मान रहे ह

Share This