Posted By : Admin

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तनातनी पर लगी ब्रेक, मस्क ने मानी गलती

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला व स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच जुबानी जंग ने ऐसा मोड़ लिया कि मस्क ने यहां तक कह दिया कि ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलना चाहिए। वहीं ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि मस्क का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। अब इस पूरे घटनाक्रम में एक नया मोड़ आया है। एलन मस्क ने अपनी हालिया टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर खेद जताया है। उन्होंने कहा, “मुझे राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर की गई अपनी कुछ पोस्ट्स पर पछतावा है। मुझे नहीं कहना चाहिए था। मैंने हदें पार कर दी थीं।” बता दें कि ये विवाद तब शुरू हुआ जब मस्क ने ट्रंप के प्रस्तावित बिग ब्यूटीफुल बिल का विरोध किया था और कांग्रेस से अपील की थी कि वह इस बिल को पास न होने दे। मस्क की सार्वजनिक प्रतिक्रिया से ट्रंप नाराज हो गए और उसके बाद दोनों के बीच जुबानी हमला और तेज हो गया। मस्क ने बयान दिया था कि ट्रंप की जीत में उनका बड़ा हाथ है और अब ट्रंप एहसान फरामोश बन गए हैं। इतना ही नहीं, मस्क ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि वे एपस्टिन फाइल्स को इसलिए सार्वजनिक नहीं कर रहे क्योंकि उनमें खुद उनका नाम शामिल है। हालांकि बाद में मस्क ने यह पोस्ट हटा ली, लेकिन तब तक मामला काफी बिगड़ चुका था। ट्रंप ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मस्क से अब कोई बात नहीं करना चाहते क्योंकि वे अब समझदारी खो चुके हैं। अब मस्क की माफी के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या दोनों के बीच रिश्तों में सुधार होगा या फिर यह विवाद और गहराएगा। फिलहाल मस्क की यह सुलह की कोशिश राजनीतिक गलियारों और टेक इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Share This