
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। लंदन के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 241 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की भयावहता ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। घटना के अगले ही दिन, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे और सबसे पहले सिविल अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना। यहां उनका स्वागत राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। पीएम मोदी ने इलाजरत घायलों से बातचीत कर उनका हाल पूछा और डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली। इसके बाद प्रधानमंत्री विमान हादसे वाली जगह पहुंचे और मौके का जायजा लिया। पीएम मोदी ने घटनास्थल पर अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली और हादसे की वजहों पर चर्चा की। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू भी उनके साथ मौजूद रहे। सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और विशेषज्ञों की एक टीम ब्लैक बॉक्स की जांच में जुट गई है। वहीं एयर इंडिया ने पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए हॉटलाइन नंबर भी जारी किए हैं — भारत से कॉल करने पर 1800 5691 444 और विदेश से संपर्क के लिए +91 8062779200। प्रधानमंत्री कार्यालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। यह हादसा भारत के विमानन इतिहास की सबसे भयावह त्रासदियों में एक माना जा रहा है।