अंक ज्योतिष (Numerology Prediction) 17 अप्रैल 2020: अंकों का अपना एक अलग महत्व होता है. विश्व की सारी संख्या, गिनती, दिन, सप्ताह और महीना सब कुछ अंक पर ही निर्धारित होता है. हर व्यक्ति का जन्म उसका मूलांक बताता है, वहीं उसका भाग्यांक भी बताता है. मान लीजिए आपका जन्म 1 तारीख को हुआ है तो आपका जन्म का मूलांक 1 हुआ. यदि जन्म 1 जनवरी 2020 को हुआ है, तो आपका भाग्यांक नंबर 1+1+2+2= 6 हुआ. यानी पूरा का पूरा सम.
Posted By : Admin