देश के करोड़ो कार मालिकों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी है राहत वाली खबर, वर्तमान में देश में करोड़ों निजी चार पहिया वाहन है. जिनमें से बहुत से वाहन एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा करते है जिसमे उन्हें टोल टैक्स देना पड़ता है. लेकिन अब देश भर में टोल टैक्स चुकाने का तरीका बिल्कुल बदल जाएगा. देश के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज टोल टैक्स चुकाने को लेकर एक बड़ा का ऐलान कर दिया है.
15 अगस्त 2025 से भारत में अब फास्टैग एनुअल पास लागू हो जाएगा. यानी कि अब बार-बार फास्टैग रिचार्ज करने का झंझट खत्म हो जाएगा. 1 साल के लिए इस एनुअल फास्टैग पास की अवधि होगी या फिर 200 यात्राओं के लिए इनमें से जो पहले पूरा हो जाएगा वही मान्य होगा. किस तरह कैलकुलेट होंगी 200 यात्राएं और कैसे दोबारा रिचार्ज हो पाएगा यह पास चलिए आपको बताते हैं.
देशभर में 15 अगस्त से एनुअल फास्टैग पास लागू हो जाएगा. इसके बाद वाहनों को कतारों में लगकर फास्टैग स्कैनिंग के जरिए टोल नहीं चुकाना होगा. साल भर में वह 200 बार कहीं भी आ जा सकते हैं. एनुअल फास्टैग पास की अवधि 1 साल की या फिर 200 यात्राओं की होगी. बहुत से लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहा है कि 200 यात्राएं किस तरह से गिनी जाएंगी. अगर कोई अपने बच्चों को स्कूल से लेने कार से गया तो क्या वह भी यात्रा में गिना जाएगा.

