Posted By : Admin

नोएडा में मेट्रिमोनियल साइट पर मिली दोस्ती ने ली धोखे की शक्ल, युवती से 65 लाख ठगकर फरार हुआ युवक

मेट्रिमोनियल साइट के जरिए एक युवती से संपर्क में आया युवक उसे शादी का सपना दिखाकर करीब 65 लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गया। करीब 9 महीने तक लिव-इन रिलेशन में रहने के बाद आरोपी अचानक युवती को छोड़कर भाग गया। युवती की शिकायत पर सेक्टर-58 थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। घटना की शिकार युवती मूल रूप से भोपाल (मध्य प्रदेश) की रहने वाली है और वर्तमान में नोएडा सेक्टर-56 में रहती है। वह सेक्टर-62 की एक एमएनसी में कार्यरत है। अगस्त 2024 में उसकी मुलाकात एक मेट्रिमोनियल साइट के माध्यम से नेहुल सुराना नाम के युवक से हुई, जो खुद को जयपुर का रहने वाला और व्यवसायी बताता था।युवती को नेहुल की प्रोफाइल और बातचीत अच्छी लगी, जिसके बाद दोनों की मुलाकात सेक्टर-18 के रेडिसन ब्लू होटल में हुई। वहीं युवक ने जल्द शादी करने का वादा किया। मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और कुछ समय बाद दोनों नोएडा में ही एक साथ लिव-इन में रहने लगे। लिव-इन के दौरान नेहुल ने युवती को अपने कारोबार में घाटा होने की बात कहकर उससे 25 लाख रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके अलावा उसने युवती से 40 लाख रुपये का लोन भी पास करवाया, जो रकम उसने खुद इस्तेमाल कर ली। कुल मिलाकर आरोपी ने 65 लाख रुपये की चपत युवती को लगाई। करीब 9 महीने साथ रहने के बाद, नेहुल एक दिन बिना कुछ बताए युवती का घर छोड़कर फरार हो गया। जब युवती ने उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार कर दिया और मदद करने से मना कर दिया। पीड़िता ने अंततः सेक्टर-58 थाने में FIR दर्ज करवाई। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और दो पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। यह मामला न सिर्फ ऑनलाइन डेटिंग और मेट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे भावनात्मक विश्वास का फायदा उठाकर लोगों को आर्थिक तौर पर निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है और युवती को न्याय दिलाने की कोशिश की जा रही है।

Share This