पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और ऑपरेशन सिंदूर के बावजूद उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं दिख रहा। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है, जिससे साफ है कि भारत के हमले का डर उन्हें अब भी सता रहा है। साथ ही, पाकिस्तान अब अमेरिका के भरोसे भारत के खिलाफ उकसावे की कोशिश कर रहा है।
ख्वाजा आसिफ ने सिंधु जल संधि को लेकर भी बयान दिया है।पाकिस्तानी मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में आसिफ ने कहा, “भारत के हमले की पूरी आशंका है। हम शांति और बातचीत के लिए तैयार हैं। हम चाहते हैं कि कश्मीर मसले का हल निकले। लेकिन अगर भारत ने हमारा पानी रोका, तो इसे युद्ध की घोषणा माना जाएगा। पहले अमेरिका भारत के साथ था, मगर अब उसने जो भूमिका निभाई है, उसमें पाकिस्तान को जीत मिली है।
हाल ही में पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जायज ठहराते हुए इसे “वैध संघर्ष” करार दिया। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान कश्मीरी लोगों के इस तथाकथित संघर्ष में हमेशा उनके साथ रहेगा। मुनीर ने भारत को किसी भी हमले का माकूल जवाब देने की धमकी भी दी और कहा, “भारत जिसे आतंकवाद कहता है, वह वास्तव में स्वतंत्रता का एक वैध और कानूनी संघर्ष है, जिसे अंतरराष्ट्रीय कानून मान्यता देता है।” दूसरी ओर, उनके रक्षा मंत्री शांति की बातें कर रहे हैं, जो पाकिस्तान के दोहरे चरित्र को दर्शाता है।

