Posted By : Admin

महात्मा गांधी का चश्मा 2.55 करोड़ में हुआ नीलाम

नई दिल्ली – ब्रिटेन के ब्रिस्टल में महात्मा गांधी के चश्मे की नीलामी हुई. शुक्रवार को हुई इस ऑनलाइन नीलामी में गांधी जी के चश्मे को छह मिनट की बोली के बाद एक अमेरिकी कलेक्टर ने 2 करोड़ 55 लाख रुपये में खरीदा. यह नीलामी ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शन्स एजेंसी की तरफ से हुई और इसके नीलामीकर्ता एंड्रयू स्टो ने कहा कि इस नीलामी से कंपनी के नाम एक अभूतपूर्व रिकार्ड बन गया है. इन चश्मों से न केवल हमारी कंपनी की नीलामी का रिकॉर्ड बना है बल्कि साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ऐतिहासिक महत्व की खोज भी हुई है.

नीलामीकर्ता एंड्रयू स्टो ने कहा कि इस चश्मे का मालिक मैंग्ससफील्ड का एक बुजुर्ग व्यक्ति है जिसने कहा है कि नीलामी से प्राप्त धन को वह अपनी बेटी के साथ बांटेगा. माना जा रहा है कि 1920 के दशक में चश्मे के मालिक के एक रिश्तेदार ने दक्षिण अफ्रीका में गांधी जी ने उन्हें यह चश्मा भेटस्वरूप दिया था. इसके बाद यह चश्मा कई पीढ़ियों से उनके परिवार में ही रहा है. गांधी जी अक्सर मेहमानों को अपनी चीजें भेंट में दे दिया करते थे.

Share This