Posted By : Admin

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर करेंगी छोटे पर्दे पर वापसी !

दिल्ली – पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी- 2’ में छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी.स्मृति करीब 25 साल बाद एक बार फिर सीरियल में तुलसी विरानी के किरदार में दिखेंगी.

शो से स्मृति का पहला लुक लीक हो गया है. हालांकि, अब तक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन शो का पहला प्रोमो आज रात रिलीज हो रहा है. ,वायरल फोटो में स्मृति मैरून रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को सिग्नेचर बड़ी लाल बिंदी, ट्रेडिशनल जूलरी, काले मोतियों वाला मंगलसूत्र और बालों को बन में बांधकर पूरा किया है. ये लुक उनके पूरा लुक से मिलता-जुलता ही है.


टीवी सीरियल में वापसी को लेकर दिग्गज एक्ट्रेस ने अपनी खुशी और फीलिंग्स शेयर की है. उन्होंने बताया है कि इस सीरियल ने उनकी जिंदगी में बहुत अहम भूमिका अदा की है.


अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में स्मृति ईरानी ने कहा, ‘कुछ यात्राएं एक फुल सर्कल की तरह होती हैं। यह पुरानी यादों के लिए नहीं है बल्कि इसके पीछे एक मकसद होता है। सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में वापसी करना भी सिर्फ एक रोल में वापस आना नहीं है. यह उस कहानी की तरफ वापसी है, जिसने इंडियन टेलीविजन को नई परिभाषा दी, साथ ही मेरी जिंदगी को भी नया आकार दिया. इसने मुझे करियर में सफलता देने से कहीं ज्यादा लाखों घरों से जुड़ने का मौका दिया.

Share This