Posted By : Admin

ब्राजील के बाद अब भारत पर 500% का टैरिफ लगा सकता है US, ट्रंप की चाल से मॉस्को पर शिकंजा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन देशों पर भारी टैरिफ लगाकर दबाव बढ़ा रहे हैं, जो अमेरिका के साथ व्यापारिक समझौतों में सक्रियता नहीं दिखा रहे। खास तौर पर ब्रिक्स देशों में शामिल ब्राजील पर ट्रंप ने 50 फीसदी टैरिफ थोप दिया है। अब रूस को काबू करने की रणनीति के तहत ट्रंप ने भारत को भी अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है।


यह विधेयक अप्रैल 2025 में ट्रंप के करीबी सीनेटर लिंडसे ग्राहम द्वारा पेश किया गया था। इस बिल में प्रावधान है कि जो देश रूस से तेल, गैस, यूरेनियम या पेट्रोलियम उत्पाद खरीदेंगे, उन पर सख्त जुर्माना लगाया जाएगा। इस प्रस्तावित कानून में भारत और चीन जैसे देशों पर रूस से ऊर्जा खरीदने के लिए 500 फीसदी तक टैरिफ लगाने की बात कही गई है। यूक्रेन युद्ध के बहाने रूस पर दबाव


अमेरिका का मकसद इस कानून के जरिए यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बनाना है। ट्रंप ने अपनी कैबिनेट बैठक में कहा कि वे इस विधेयक को लागू करने या हटाने के विकल्प पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।


भारत और चीन इसलिए अमेरिका के निशाने पर हैं, क्योंकि ये दोनों देश रूस के लगभग 70 फीसदी तेल की खरीद करते हैं। सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने इस बिल का समर्थन करते हुए कहा कि रूस से सामान खरीदने वाले देश यूक्रेन की मदद नहीं कर रहे। ऐसे में उनके उत्पादों पर अमेरिका में 500 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हलचल
गौरतलब है कि ट्रंप ने हाल ही में बुधवार को ब्रुनेई, फिलीपिंस, अल्जीरिया, मोल्दोवा, इराक, लीबिया, श्रीलंका और ब्राजील पर भी भारी टैरिफ की घोषणा की थी। इसके बाद वैश्विक बाजार में एक बार फिर अनिश्चितता का माहौल बन गया है।

Share This