Posted By : Admin

स्कूलों के विलय के विरोध में एटा पहुंचे आप के नेता संजय सिंह

सरकार के फैसले पर हाईकोर्ट की सहमती के बाद उत्तरप्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर करने के विरोध में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पहुंचे एटा के गांव भटियार में, राज्यसभा सांसद संजय सिंह सरकार को घेरते हुए बोले कि पूरे उत्तरप्रदेश में इस वक्त हा हा कार मचा हुआ है गांव गांव में स्कूल बंद किए जा रहे है, आपको दारू की दुकान आधा किलो मीटर दूरी पर मिल जाएगी लेकिन बच्चों का स्कूल 3 से 4 किलोमीटर दूर कर दिये गए है जो गलत है,

वही सांसद संजय सिंह बोले कि में योगी जी और मोदी जी से पूछना चाहता हूं क्या आपके बीजेपी नेताओं के बच्चे 3 से 4 किलो मीटर रोज पैदल स्कूल आ जा सकते है, ये सरकार गरीबों के बच्चों को अनपढ़ बनाने का प्रण कर रखा है, दलित,पिछड़े और वंचितों के बच्चे ना पढ़ पाए इसलिए बाबा साहब के सपने को ये बीजेपी सरकार द्वारा कुचलने की कार्यवाही कर रही है,

राज्यसभा सांसद सिंह बोले कि सड़क, संसद और सुप्रीम कोर्ट इन बच्चों के स्कूल को बचाने के लिए तीनों जगह इनकी लड़ाई लड़ेंगे, प्रदेश सरकार के प्राथमिक विद्यालय मर्जर करने के फैसले का संसद में भी विरोध करेंगे,वहीं वो बिहार चुनाव के सवाल पर सांसद संजय सिंह बौखला कर इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाते हुए बोले कि बिहार में जो कुछ भी हो रहा है चुनाव से पहले चुनाव का एक बड़ा घपला और घोटाला है और चुनाव आयोग इस वक्त भाजपा का एक कार्यालय बन गया है, में चुनाव आयोग से कहना चाहता हु कि तुम्हारा काम चुनाव निष्पक्ष कराना है ना कि भाजपा की दलाली करना है,

प्राथमिक विद्यालय भटियार मे विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और बच्चों को पुलिस ने विद्यालय से किया बाहर, पुलिस के अनुसार ये सभी विद्यालय में बगैर परमिशन के कर रहे थे स्कूल में विरोध प्रदर्शन,

एटा के थाना निधौली कला क्षेत्र के गांव भटियार प्राथमिक विद्यालय में AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा सरकार को घेरने के लिए विरोध प्रदर्शन करने का मामला।

Share This