यूपी की राजधानी लखनऊ में स्कूल ले जाते समय वैन चालक ने 4 साल की बच्ची के साथ की दरिंदगी का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी वैन चालक आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है.वही स्कूल प्रबंधक पर भी केस दर्ज किया गया है.
मामला 14 जुलाई का बताया जा रहा है जब बच्ची स्कूल वैन से लौटी थी, वो काफी परेशान दिखाई दे रही थी. मां ने पूछा तो उसने सारी बात बताई, जिसके बाद घरवालों के होश उड़ गए. मामले का पता लगने पर बच्ची की मां ने स्कूल प्रबन्धक को शिकायत की लेकिन स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई करवाई नही की गई.
पीड़िता परिवार का आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपी वैन चालक आरिफ ने परिजनों को मुंह बंद रखने को कहा और मासूम को गायब कराने की धमकी देने लगा. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में स्कूल प्रबन्धक और वैन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पीड़िता की मां ने वैन चालक के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति , दुष्कर्म, पॉक्सो, धमकाने और प्रबंधक के खिलाफ धमकाने का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

