Posted By : Admin

उमर अब्दुल्ला का बड़ा फैसला: फारूक अब्दुल्ला या चौधरी रमजान, कौन जाएगा राज्यसभा?

नेशनल कांफ्रेंस (NC) की ओर से इस बार किसको भेजेगी राज्यसभा, इस बात को लेकर चर्चा है. पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का नाम भी रेस में है और साथ ही चौधरी मुहम्मद रमजान को भी राज्यसभा भेजा जा सकता है.

सूत्रों की मानें तो एनसी ने अपने अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और पूर्व मंत्री चौधरी मुहम्मद रमजान को राज्यसभा भेजने का फैसला कर लिया है. इतना ही नहीं, एक संभावित तीसरी राज्यसभा सीट के तौर पर सहयोगी दल कांग्रेस के किसी नेता राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी हो रही है, जिसे एनसी-कांग्रेस गठबंधन हथियाने की कोशिश में है.

हालांकि, उमर अब्दुल्ला ने एक और प्लान बैकअप में रखा है. अगर कांग्रेस के साथ किसी भी मतभेद की स्थिति बनती है तो पार्टी कोषाध्यक्ष और सीएम उमर अब्दुल्ला के करीबी शम्मी ओबेरॉय को भी तीसरी संभावित सीट से राज्यसभा भेजा जा सकता है. इसपर नेशनल कांफ्रेंस गंभीरता से विचार कर रही है.

एक सवाल यह भी उठता है कि जब कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए नेशनल कांफ्रेंस का सहयोग किया तो फि कैबिनेट में शामिल क्यों नहीं हुई? इसपर कांग्रेस की ओर से जवाब भी आया है. पार्टी का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं देगी, उसके नेता कैबिनेट में शामिल नहीं होंगे. इसके बावजूद, कांग्रेस उमर अब्दुल्ला सरकार को बाहर से समर्थन देती रहेगी.

Share This