Posted By : Admin

उठक बैठक करना आईएएस को पड़ा महंगा

लखनऊ – हाल ही में नवनियुक्त आईएएस बने रिंकू सिंह को उठक बैठक करना भरी पड़ गया, शाजहांपुर में SDM के तौर पर रिंकू सिंह राही द्वारा वकीलों के बीच कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने के वीडियो के वायरल होने बाद राज्य सरकार की नाराजगी सामने आई है, राज्य सरकार ने नए आईएएस अफ़सर राही का तबादला कर राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया…है!

यूपी के शाहजहांपुर जिले की पुवायां तहसील में मंगलवार को वकीलों के बीच हंगामे की स्थिति हो गयी जब वकीलों ने जिला शाहजहांपुर में नए-नए तैनाती पाए आईएएस नियुक्ति के बाद तबादला हुए SDM रिंकू सिंह राही से कान पकड़कर उठक-बैठक करा दिया गया, युवा IAS अफसर वकीलों से पब्लिक में माफी मांगते नजर आए और वीडियो भी वायरल हुआ। IAS रिंकू सिंह राही ने हाल ही में पुवायां में SDM का पदभार संभाला था तभी उन्होंने तहसील के वकीलों से कहा था कि तहसील परिसर में गंदगी करने वालों से उठक–बैठक लगवा देंगे। इस बयान से वकीलों में आक्रोश रहा और वो आंदोलन कर रहे थे इसी क्रम में मामले के तूल पकड़ने के बाद तहसील वकीलों ने आईएएस अफ़सर को घेरे में लेते हुए उठक बैठक लगवा डाली।

Share This