Posted By : Admin

1989 बैच के IAS अधिकारी एसपी गोयल बने यूपी के नए मुख्य सचिव

उत्तर प्रदेश को मुख्य सचिव (चीफ सेक्रेटरी) मिल गया है और 1989 बैच के आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल को यूपी का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. नवनियुक्त मुख्य सचिव एसपी गोयल ने मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है. यूपी के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालने वाले मनोज कुमार सिंह के कार्यकाल का आज (31 जुलाई 2025) अंतिम दिन था, चर्चा थी कि उन्हें सेवा विस्तार मिलेगा. हालांकि इसी दिन नए मुख्य सचिव के नाम का भी ऐलान कर दिया है.

एसपी गोयल साल 1989 बैच के अधिकारी हैं और मौजूदा समय में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव हैं और उनकी नौकरशाही पर मजबूत पड़ मानी जाती है. एसपी गोयल की गिनती मुख्यमंत्री के सबसे खास अफसर के तौर पर होती है. जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यकाल शुरू हुआ तब से गोयल ही मुख्यमंत्री कार्यालय के लगातार प्रमुख रहे हैं. अब मुख्यमंत्री ने एसपी गोयल को राज्य का मुख्य सचिव बनाया है.

इटावा में सहायक मजिस्ट्रेट के पद पर हुई थी पहली नियुक्ति

बता दें एसपी गोयल लखनऊ के रहने वाले हैं और उनका जन्म साल 1967 में हुआ था. आईएएस अधिकारी के रूप में एसपी गोयल की पहली नियुक्ति इटावा में सहायक मजिस्ट्रेट के पद पर हुई थी. इसके बाद वह अलीगढ़, बहराइच और मेरठ जिलों में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर भी तैनात रहे. उन्होंने मथुरा, इटावा, प्रयागराज और देवरिया के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली है.

Share This