बरेली – थाना बारादरी क्षेत्र में रहने वाले 21 वर्षीय युवक, जो ट्रांसपोर्ट में मजदूरी करता है, ने 06 अगस्त 2025 को अपने घर में पंखे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसने इंस्टाग्राम पर “गुड बाय ज़िन्दगी” लिखकर एक पोस्ट साझा की। इस पोस्ट की जानकारी मेटा कंपनी ने तुरंत उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को सुबह 11:41 बजे ई-मेल के जरिए दी।
पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कृष्ण के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, सोशल मीडिया सेंटर ने युवक के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी लोकेशन का पता लगाया और बरेली पुलिस को सूचित किया। मात्र 9 मिनट में थाना बारादरी के उप-निरीक्षक युवक के घर पहुंचे। परिजनों की मदद से उन्होंने युवक को फंदे से उतारा और प्राथमिक उपचार दिया।
जांच में युवक ने बताया कि उसकी शादी को एक साल हुआ है, लेकिन पत्नी उसे परिवार से अलग रहने के लिए दबाव डालती थी। वह अपने परिवार के साथ रहना चाहता था, जिसके चलते पत्नी मायके चली गई और वापस नहीं लौटी। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया। पुलिस ने युवक को काउंसलिंग दी, जिसके बाद उसने भविष्य में ऐसी गलती न करने का वादा किया। परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया।
वर्ष 2022 से उत्तर प्रदेश पुलिस और मेटा कंपनी के बीच एक विशेष व्यवस्था के तहत, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से संबंधित पोस्ट की सूचना मेटा द्वारा पुलिस को ई-मेल या फोन के जरिए दी जाती है। 1 जनवरी 2023 से 31 जुलाई 2025 तक इस व्यवस्था के तहत 1195 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।

