Posted By : Admin

ट्रंप की चीन को 200% टैरिफ की धमकी: भारत पर 50% शुल्क के बाद अब ड्रैगन पर निशाना, जानें पूरा मामला

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने टैरिफ बम से वैश्विक व्यापार में हलचल मचा दी है। भारत पर 50% टैरिफ लगाने के बाद, अब ट्रंप ने चीन को 200% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। पिछले कुछ महीनों से डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियां सुर्खियों में हैं। उनकी ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति के तहत, ट्रंप विदेशी आयात पर भारी शुल्क लगाकर अमेरिकी उद्योगों को बढ़ावा देना चाहते हैं। हाल ही में, ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसका मुख्य कारण भारत का रूस से तेल खरीदना बताया गया। ये टैरिफ 27 अगस्त, यानी आज से लागू हो रहा है। इसके तहत भारत से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर 25% बेस टैरिफ और 25% अतिरिक्त पेनल्टी टैरिफ लगाया गया है।

लेकिन अब ट्रंप का निशाना है चीन। उन्होंने सोमवार को वॉशिंगटन डीसी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर चीन ने अमेरिका को रेयर अर्थ मैग्नेट्स की आपूर्ति नहीं की, तो उन पर 200% टैरिफ या उससे भी ज्यादा शुल्क लगाया जा सकता है। ट्रंप ने ये भी कहा कि उनके पास ऐसे “कार्ड्स” हैं, जिन्हें खेलने से चीन की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो सकता है। लेकिन साथ ही, उन्होंने चीन के साथ बेहतर रिश्तों की बात भी कही।

ट्रंप का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत और चीन के बीच नजदीकी बढ़ रही है। चीन ने भारत को रेयर अर्थ मटेरियल और सुरंग खोदने वाली मशीनें देने का वादा किया है। ट्रंप को भारत और चीन की ये बढ़ती दोस्ती खटक रही है। इसके अलावा, ट्रंप ने फार्मास्यूटिकल्स और तांबे जैसे क्षेत्रों पर भी टैरिफ की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि गैर-अमेरिकी दवाओं पर 200% और तांबे पर 50% टैरिफ लगाया जाएगा। इसका सीधा असर भारत पर पड़ सकता है, क्योंकि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा फार्मास्यूटिकल निर्यात बाजार है।

ट्रंप ने फार्मा कंपनियों को चेतावनी दी है कि अगर वे अमेरिका में अपनी उत्पादन इकाइयां स्थापित नहीं करतीं, तो उन्हें भारी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, उन्होंने कंपनियों को अमेरिका में उत्पादन शुरू करने के लिए डेढ़ साल का समय देने की बात भी कही है। भारत के लिए ये टैरिफ चिंता का विषय हैं, क्योंकि अमेरिका को भारत का 40% फार्मा निर्यात जाता है, और तांबे के निर्यात में भी अमेरिका भारत का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है।

Share This