Posted By : Admin

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी ने रिलीज से पहले ही कमाए 125 करोड़, वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ पर मंडराया बड़ा संकट l

सितंबर खत्म होते-होते अब अक्टूबर का सिनेमा कैलेंडर और भी धमाकेदार होने जा रहा है। 2 अक्टूबर को दो बड़ी फिल्मों का आमना-सामना तय है—वरुण धवन स्टारर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1। दोनों फिल्मों को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है, लेकिन इस संघर्ष में अभी तक ऋषभ शेट्टी का पलड़ा भारी माना जा रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांतारा चैप्टर 1 ने थिएट्रिकल राइट्स, ओटीटी डील और म्यूज़िक राइट्स से लगभग 125 करोड़ रुपये रिलीज से पहले ही कमा लिए हैं। यह आंकड़ा हैरान कर देने वाला है, क्योंकि अक्सर इतनी बड़ी कमाई फिल्म रिलीज के बाद ही देखने को मिलती है। दक्षिण भारतीय राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलुगु प्रदेश और केरल में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स पहले ही ऊंचे दामों में बिक चुके हैं। इसके अलावा फिल्म के डिजिटल राइट्स ने भी निर्माताओं की झोली भर दी है।

कांतारा (2022) की ऐतिहासिक सफलता ने ऋषभ शेट्टी को पैन-इंडिया स्टार बना दिया। फिल्म ने न केवल कर्नाटक बल्कि हिंदी बेल्ट में भी भारी धमाल मचाया था। इसके बाद से दर्शकों की अपेक्षाएं काफी बढ़ गई हैं। यही वजह है कि कांतारा चैप्टर 1 की एडवांस सेल और ट्रेड डील्स रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से हो रही हैं।

फिल्म को लोककथाओं और भारतीय मिथकों से गहराई से जोड़कर पिरोया गया है।

विजुअल ग्रैंडनेस और कहानी का रहस्यमय टोन दर्शकों के बीच अलग ही उत्साह जगा रहा है।

ऋषभ शेट्टी का ऑफ-बीट लेकिन दमदार अभिनय लोगों को सिनेमाघरों की ओर खींचने के लिए काफी है।

वरुण धवन की फैमिली एंटरटेनर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी बड़े पैमाने पर बन रही है। फिल्म को लेकर युवा दर्शकों में उत्सुकता है और इसका म्यूज़िक पहले से ही चर्चा में है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर आने वाला मुकाबला कठिन नजर आ रहा है।

जहां ऋषभ शेट्टी पहले ही सुरक्षित 125 करोड़ कमा चुके हैं, वहीं वरुण की फिल्म पूरी तरह थिएट्रिकल कलेक्शन पर निर्भर रहेगी।

ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि हिंदी बेल्ट में वरुण की फिल्म को शुरुआती फायदा मिल सकता है, लेकिन पैन-इंडिया स्तर पर कांतारा चैप्टर 1 का क्रेज अधिक है।

अब असली टक्कर 2 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। एक तरफ साउथ की लोककथाओं से सजी कांतारा चैप्टर 1 है, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड की मसाला कॉमेडी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी।
फैंस के बीच दोनों फिल्मों को लेकर जबरदस्त इंतजार है, लेकिन शुरुआती आंकड़े और प्री-रिलीज कलेक्शन साफ इशारा कर रहे हैं कि ऋषभ शेट्टी फिलहाल वरुण धवन से कई कदम आगे हैं।

Share This