Posted By : Admin

मंडे बॉक्स ऑफिस: ‘मिराय’ ने मारी बाजी, ‘डेमन स्लेयर’ का मंदा प्रदर्शन, जानें सोमवार का पूरा कलेक्शन l

सिनेमाघरों में सोमवार को फिर से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में सवाल उठता है कि मंडे टेस्ट में कौन सी फिल्म अव्वल रही और कौन फिसड्डी साबित हुई? शुक्रवार से रिलीज हुई तेजा सज्जा स्टारर एक्शन-थ्रिलर ‘मिराय’ ने चार दिनों के कलेक्शन में बाजी मारी है, जबकि जापानी एनीमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ का प्रदर्शन अपेक्षाकृत धीमा रहा। इसके साथ ही ‘बागी 4’, ‘द बंगाल फाइल्स’, और हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ भी अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग कमाई कर रही हैं.

‘मिराय’ ने पहले दिन 13 करोड़, दूसरे दिन 15 करोड़ और तीसरे दिन 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि मंडे को इसकी कमाई 6 करोड़ रुपये तक गिर गई, लेकिन कुल चार दिनों में यह फिल्म 50.60 करोड़ रुपये कमा चुकी है। तेजा सज्जा और मंचू मनोज की इस फिल्म ने दर्शकों का खासा ध्यान खींचा है.

जापानी ब्लॉकबस्टर ‘डेमन स्लेयर’ की बात करें तो इस एनीमे मूवी ने भी पहले तीन दिनों में अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन सोमवार को इसकी कमाई में भारी गिरावट देखी गई। चौथे दिन फिल्म ने केवल 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल चार दिनों का कलेक्शन 44.50 करोड़ रुपये तक पहुंचा। हालांकि यह ‘मिराय’ से अभी भी पीछे है, लेकिन आने वाले दिनों में यह उछाल भी देख सकता है.

‘बागी 4’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। इस एक्शन ड्रामा ने कुल 50.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि सोमवार को इस फिल्म की कमाई केवल 75 लाख रुपये तक सीमित रही। टाइगर श्रॉफ की फिल्म अब भी दर्शकों में अपनी पकड़ बनाए हुए है.

विवेक अग्निहोत्री की विवादित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर धीमी कमाई कर रही है। 11वें दिन इसे केवल 27 लाख रुपये का कलेक्शन मिला एवं कुल कमाई 14.37 करोड़ रुपये हुई है। वहीं हॉलीवुड की हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने 11वें दिन 73 लाख रुपये और कुल 75.77 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की है.

मलयालम फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ ने अपने तीसरे सप्ताह में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। फिल्म ने रविवार को 7 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे मंडे को 2.65 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 122.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

Share This