Posted By : Admin

‘थम्मा’ का ट्रेलर जल्द, हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में फिर लौटेगी ‘स्त्री’; आयुष्मान-रश्मिका की नई जोड़ी से बढ़ा उत्साह l

मेडॉक फिल्म्स की हिट हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में एक और धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। फिल्म ‘थम्मा’ (Thamma) का ट्रेलर दो दिन बाद रिलीज़ होने वाला है। फिल्ममेकर्स ने हाल ही में दो दिलचस्प पोस्टर्स जारी किए, जिनमें ‘स्त्री’ के दोबारा लौटने का भी हिंट दिया गया है।

इससे साफ हो गया है कि ‘थम्मा’ न केवल एक नई कहानी लाएगी, बल्कि स्त्री यूनिवर्स से भी इसे जोड़कर फैंस को बड़ा सरप्राइज देने वाली है।

इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी। दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं। निर्माताओं का दावा है कि फिल्म में कॉमेडी, हॉरर और मिस्ट्री का ऐसा तड़का होगा जो दर्शकों को बांधे रखेगा।

आयुष्मान अपने हटके और एक्सपेरिमेंटल रोल्स के लिए मशहूर हैं, वहीं रश्मिका ने साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपने अलग अंदाज़ से पहचान बनाई है। माना जा रहा है कि उनकी जोड़ी फिल्म में नई ऊर्जा लेकर आएगी।

‘थम्मा’ को लेकर सबसे खास बात यह है कि यह हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को आगे बढ़ाएगी। इससे पहले इस यूनिवर्स में ‘स्त्री’, ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।

फैंस को उत्सुकता है कि क्या इस बार भी किसी फिल्म का कैरेक्टर ‘थम्मा’ से जुड़कर भविष्य की कोई बड़ी कड़ी बनाएगा। निर्माताओं ने पोस्टर में जो हिंट दिया है, उससे अटकलें तेज हैं कि श्रद्धा कपूर उर्फ ‘स्त्री’ भी किसी स्पेशल अंदाज़ में इस फिल्म में नजर आ सकती हैं।

प्रोडक्शन कंपनी मेडॉक फिल्म्स का कहना है कि ‘थम्मा’ हॉरर और कॉमेडी का बैलेंस और मजबूत करेगी। यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी को एक “बड़े और इंटरकनेक्टेड यूनिवर्स” में बदलने की दिशा में एक अहम कदम होगी।

फिल्म के निर्देशक ने बताया कि उन्होंने कहानी को इस तरह गढ़ा है कि यह नई भी लगे और पहले की फिल्मों से जुड़ाव भी बनाए रखे।

पोस्टर्स आने के बाद सोशल मीडिया पर #Thamma और #StreeReturns ट्रेंड करने लगे। फैंस लगातार इस यूनिवर्स में ‘स्त्री 2’ और ‘थम्मा’ को लेकर चर्चाएं कर रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह यूनिवर्स भारत का पहला बड़ा हॉरर-कॉमेडी सिनेमैटिक यूनिवर्स साबित हो सकता है।

Share This