Posted By : Admin

Kantara Chapter 1: टिकटें होंगी महंगी, ऋषभ शेट्टी की फिल्म के लिए दर्शकों में जबरदस्त क्रेज l

ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म Kantara Chapter 1 सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म का बज पहले ही तगड़ा है। इसके लिए टिकटों की बढ़ी हुई मांग को देखते हुए टिकट की कीमतों में इजाफा करने की अनुमति मिल गई है, जिससे टिकटें महंगी हो गई हैं.

कर्नाटक हाई कोर्ट ने टिकटों पर 200 रुपये की कैप हटाई है, जिससे सिनेमाघरों को टिकट की कीमतें बढ़ाने की छूट मिली है। अब मल्टीप्लेक्स में टिकट की कीमत 300 से 400 रुपये के बीच है, जबकि गोल्ड क्लास और रीक्लायनर सीटें 800 से 1000 रुपये तक पहुँच गई हैं। सिंगल स्क्रीन थिएटरों में भी टिकट 150-200 रुपये से बढ़कर 500 रुपये तक हो गई हैं.

फिल्म की एडवांस बुकिंग रिकॉर्डतोड़ रही है। रिलीज़ से पहले 24 घंटे में 1.7 लाख टिकट बिक चुके हैं, और लगभग 5.7 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई हो चुकी है। यह रिकॉर्ड पवन कल्याण की OG, ऋतिक-टाइगर की War 2 और यश की KGF से भी आगे है। इस तेजी को देखकर विशेषज्ञ मानते हैं कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले वाले Kantara से कहीं अधिक हो सकता है.

ऋषभ शेट्टी के अभिनय और निर्देशन का दर्शकों द्वारा काफी स्वागत हो रहा है। Kantara की पहली फिल्म को बेहद पसंद किया गया था और इससे जुड़ा मिथक, action और emotion दर्शकों के दिलों को छू गया था। Chapter 1 की रिलीज के साथ उम्मीद है कि ऋषभ शेट्टी को और भी ज्यादा लोकप्रियता मिलेगी और उनका फैन बेस और मजबूत होगा.

Share This