मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें एक महिला ने अपने 12 साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। मृतक वीरपाल की हत्या की साजिश उसकी पत्नी सुनीता ने रची थी। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर पूरी आपराधिक कहानी उजागर कर दी है।
पुलिस जांच के अनुसार, सुनीता पांच बच्चों की मां है और उसका प्रेमी अंशु उससे 12 साल छोटा है। करीब चार महीने पहले धान की रोपाई के दौरान अंशु उसके खेत पर आया था, जहां दोनों के बीच अवैध संबंध विकसित हो गए। सुनीता अपने पति को शराब पिलाकर अक्सर खेत पर भेजती थी ताकि वह अपने प्रेमी से मिल सके।
हत्या की घटना से पहले विरोध और झगड़े भी हुए थे। एक बार वीरपाल ने सुनीता और अंशु को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और उसे गुस्सा आ गया था। इसके बाद सुनीता ने अपने प्रेमी को धमकी दी कि अगर उसने उसके पति को रास्ते से नहीं हटाया तो वह खुदकुशी कर लेगी।
13 अक्टूबर की रात, जब वीरपाल खेत पर सोने गया, तो सुनीता के इशारे पर अंशु भी वहां पहुंचा और उसने वीरपाल का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, गवाहों के बयान और घटनास्थल की पड़ताल के आधार पर इस साजिश का खुलासा किया। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
हत्या के बाद मृतक वीरपाल के पांच छोटे बच्चों की देखभाल उसकी बुजुर्ग मां को करनी पड़ रही है। इस घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है, जहां लोग इस खौफनाक वारदात से स्तब्ध हैं।
पुलिस ने सुनीता और अंशु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस गहनता से सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

