वाशिंगटन – अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए मतदान में अब कुछ ही वक्त बचा है ,हालांकि प्री पोल सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगता नज़र आ रहा है. CNN के पोल ऑफ़ पोल्स के मुताबिक जो बाइडन ने ट्रंप पर 10 अंकों की बढ़त बनाई हुई है.
नेशनल पोलिग एवरेज में ट्रंप के पक्ष में 42% लोग हैं, जबकि बाइडन को 52% से भी ज्यादा लोगों का साथ मिलता नज़र आ रहा है. प्री पोल सर्वे के एवरेज में ट्रंप का 10 अंकों से पिछड़ना निर्णायक भी माना जा रहा है. यानी अगर प्री-पोल सर्वे सही रहे तो जो बाइडन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति हो सकते हैं.
CNN का पोल ऑफ़ पोल्स खुद CNN, न्यूयॉर्क टाइम्स और फॉक्स न्यूज़ के प्री पोल्स के एवरेज के आधार पर तैयार किया गया है. हालांकि रिपब्लिकन्स ने आरोप लगाया है कि NYT और CNN हमेशा से ही डेमोक्रेट समर्थक रहे हैं, ऐसे में उनके प्रीपोल पर भरोसा करना मुश्किल है. हालांकि CNN के प्री पोल में जहां बाइडन को 12 अंकों से आगे दिखाया गया है, जबकि ट्रंप के फेवरेट फॉक्स न्यूज के प्री-पोल में भी वे 8% से पीछे चल रहे हैं. बीते चुनावों के मुकाबले डेमोक्रेट कैंडिडेट बाइडेन काफी अच्छी स्थिति में नज़र आ रहे हैं. साल 2016 के चुनावों में ट्रंप कुछ प्री-पोल सर्वे में हिलरी क्लिंटन से आगे चल रहे थे. पहले हिलरी भी ट्रंप से 10 पॉइंट से आगे थीं लेकिन बाद में ये अंतर ख़त्म होता गया.