google.com, pub-6869376288469938, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Posted By : Admin

कोरोना संकट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात

नई दिल्ली – देश इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है और वही देश में लॉकडाउन चल रहा है इसी के बिच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज’मन की बात’ कार्यक्रम में देश को संबोधित किया पीएम मोदी ने कहा है कि आज पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई लड़ रहा है. सबका एक ही
लक्ष्य है कि कोरोना को हराना है. हर कोई अपने हिसाब से इस लड़ाई को लड़ रहा है और गरीबो और जरुरतमंदो के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है,कोई अपनी पूरी पेंशन, पुरस्कार राशि को पीएम केयर्स में जमा करा रहा है. कोई खेत की सारी सब्जियां दान दे रहा है, कोई मास्क बना रहा है,कहीं मजदूर भाई-बहन क्वारंटीन में स्कूल की रंगाई-पुताई कर रहे हैं.

मोदी ने कहा, ‘’ताली, थाली, दीया, मोमबत्ती, इन सारी चीज़ों ने जिन भावनाओं को जन्म दिया. जिस जज्बे से देशवासियों ने कुछ-न-कुछ करने की ठान ली, हर किसी को इन बातों ने प्रेरित किया है. हमारे किसान भाई-बहन इस महामारी के बीच अपने खेतों में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इस बात की भी चिंता कर रहे हैं कि देश में कोई भूखा ना सोए.

पीएम मोदी ने आगे कहा, हमारे कोरोना योद्धा चाहे वो डॉक्टर हों, सफाई कर्मचारी,या किसी सेवा करने वाले लोग हों. इतना ही नहीं हमारी पुलिस-व्यवस्था को लेकर भी आम लोगों की सोच में काफ़ी बदलाव हुआ है. हमारे पुलिसकर्मी ग़रीबों, ज़रुरतमंदो को खाना पंहुचा रहे हैं और दवा पंहुचा रहे हैं.

इस दौरान पीएम मोदी ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ राज्य सरकारों के योगदान की सराहना की और कहा कि उन्होंने बेहद सक्रिय भूमिका निभाई है. मोदी ने आगे कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच जरूरतमंद देशों को दवाइयों की आपूर्ति करने का फैसला भारत के मूल चरित्र पर आधारित है.

Share This