Posted By : Admin

फलों के राजा पर कोरोना की आफत

लखनऊ – लखनऊ का मलीहाबाद जो की दशहरी आम के लिए जाना जाता है इस क्षेत्र की पहचान आम से जुड़ी हुई है। यँहा के आम के बागानो की शान पूरे देश मे है, लेकिन इस बार न शान दिख रही है और न यँहा के नाम का ही कोई वजूद । कोरोना की चपेट में आम भी आ गया है । मलिहाबादी आम की अरब देशों में खूब धूम है चूंकि वँहा भारतीयों की तादाद खूब है सो यँहा का दशहरी आम अरब देशों में एक्सपोर्ट होता हैं । लेकिन इस बार विदेश छोड़िए देश में भी मलीहाबादी आम के पहुंचने में दिक्क्त होने वाली है

आम के किसान के अनुसार लॉकडाउन के चलते बागो में काम करने वाले मजदूरों की कमी हो गयी जससे बागो में दवाई का भी छिड़काव सही से नहीं हो प् रहा है जिससे आम की बौर आयने से पहले इनमे कीड़े लग गए है जिससे इस बार आम की पैदवार भी काम हो सकती है और वही इसको पेड़ो से तोड़ने और पैक
करने वाले भी इस समय नदारद है जिससे किसान काफी परेशान है आम की फसल पेड़ो पर लदी खड़ी है लेकिन फल उतारने के लिये मजदूर नहीं मिल रहे है। आम टूट भी जाये तो  उन्हें मंडी तक पहुंचाने के लिए साधन तलाशने में भी मुश्किलें है और मंडी पहुंच भी गए तो अब मंडी में खरीददार नही है । पहले अप्रैल मई से ही आम की बुकिंग शुरू हो जाती थी लेकिन इस बार मार्किट एकदम ठंडा है ।

Share This