
नई दिल्ली – दूसरे राज्यों से अपने राज्य में लौट रहे लोगों से ट्रेन किराया वसूली को लेकर विवाद के बीच बिहार सरकार ने बड़ा एलान किया नीतीश सरकार ने कहा है की वो सभी यात्रियों को टिकट के अलावा पांच सौ रुपये भी देगी. कांग्रेस द्वारा श्रमिकों से किराया वसूलने केंद्र व राज्य सरकारों पर हुम्ला बोला था जिस पर पलटवार करते हुए नितीश कुमार ने ये घोषणा करी है.
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा कि ”राष्ट्रीय जनता दल शुरुआती तौर पर बिहार सरकार को अपनी तरफ़ से 50 ट्रेन देने को तैयार है. हम मज़दूरों की तरफ़ से इन 50 रेलगाड़ियों का किराया असमर्थ बिहार सरकार को देंगे. सरकार आगामी 5 दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें, पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफ़र करेगी.