लखनऊ- पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है जिसके चलते अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है उत्तर प्रदेश में पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने को लेकर जून तक छूट दे रखी है जिससे बिजली बिल जमा करने वाले ई सुविधा केंद्र पर भी इसका असर दिख रहा है उपभोक्ताओं की कमी के चलते ई सुविधा केंद्र संचालित करने वाली कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है ई-सुविधा केन्द्रो पर हर माह जहाँ लगभग आठ लाख बिजली उपभोक्ता बिल जमा करने आ रहे थे वही अब ये संख्या आठ सौ ही रह गयी है ई सुविधा केंद्र चलाने वाली कंपनी पिछले दो माह से कर्मचारियों का वेतन ,इंटरनेट व बैंकिंग के खर्चो को वहन कर रही थी लेकिन सरकार द्वारा किसी तरह की राहत न मिलने के कारण अब इसको आगे भी सुचारु रूप से कर पाना मुश्किल हो रहा है ई-सुविधा केन्द्रो पर लॉकडाउन के चलते बिजली बिल कम जमा होने से कम्पनी के खर्च को पूरा करने में दिक्क्त आ रही है
ई सुविधा केंद्र संचालित करने वाली कम्पनी मेधज आईटीईएस के चेयरमैन समीर त्रिपाठी ने पत्र लिख कर प्रमुख सचिव आईटी एंड एलेक्ट्रॉनिक्स एवं प्रबंध निदेशक मध्यांचल से मांग करि है की जब उपभोक्ताओं को 30 जून तक बिल जमा करने का दबाव नहीं डाला जा रहा है तो कम्पनी को भी रियायत देनी चाहिए हालांकि विभाग की तरफ से इस पर विचार करके निर्णय लेने की बात कही गयी है