Posted By : Admin

PM Modi Greece Visit 2023 : ग्रीस में PM मोदी बाले – ‘अब भारत नए लक्ष्यों पर काम कर रहा है ‘

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद ग्रीस दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने वहां भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने चांद पर तिरंगा फहराकर दुनिया को अपनी क्षमता दिखा दी है. हमारा विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार वैश्विक स्तर पर गति पैदा कर रहा है। हजारों साल पहले चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में मौर्य साम्राज्य के दौरान ग्रीस-भारत संबंधों का जिक्र करते हुए मोदी ने यहां भारतीय प्रवासी समुदाय से दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया।

भारत अब नए लक्ष्यों पर काम कर रहा है’

उन्होंने कहा, ‘भारत अब नए लक्ष्य हासिल करने के लिए नए तरीकों से काम कर रहा है. भारत अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान के नारे पर चलते हुए अपने सभी क्षेत्रों को मजबूत कर रहा है।” उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से भारत में 25 लाख किलोमीटर से ज्यादा ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जा चुकी है। पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी छह गुना से भी अधिक।

‘जश्न के वक्त में भी परिवार के बीच’

चंद्रयान-3 की सफल सॉफ्ट लैंडिंग का जिक्र करते हुए मोदी (नरेंद्र मोदी) ने कहा कि हर व्यक्ति जश्न के दौरान अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहना चाहता है। मैं अब अपने परिवार के सदस्यों के बीच हूं.’ मोदी ने कहा कि सफल चंद्र मिशन पर भारत को दुनिया भर से बधाई मिल रही है. दुनिया भर से भारतीयों को शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं.

Share This