औरैया – यूपी के औरैया में हुए सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 36 घायल है। हादसा रात लगभग ढाई बजे हुआ जब एक ट्रक ने डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी। डीसीएम में यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के मजदूर थे। बताया जा रहा है सभी दिल्ली और राजस्थान से अपने-अपने घरों को लौट रहे थे। इस हादसे में मरने वाले 15 मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है। अन्य के शिनाख्त का प्रयास जारी हैं। पुलिस एक दूसरे के परिजनों से बात करके यह जानने की कोशिश में है उनके साथ और कौन कौन हो सकते हैं। मृतको में सबसे ज्यादा मृतक झारखंड के है।
इस हादसे में प्रधानमंत्री मोदी ने दुःख जताया वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक जताते हुए मौके पर हर संभव प्रयास करके उनकी मदद करने का आदेश भी दियाऔर मजदूरो के परिवार को 2-2 लाख का मुआवजा और घायलों को 50 हज़ार का मुआवजा देने का भी एलान किया,वही विपक्ष को इस हादसे पर राजनीत करने का भी मौका मिल गया है सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुआवजे का एलान किया वही प्रियंका वाड्रा गाँधी ने योगी सरकार पर हुम्ला करते हुए कहा की मजदूरों की मदद नहीं हो रही है उन्हें पैदल चलने से नहीं रोक पा रही है सरकार