उत्तर प्रदेश – कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सारे बॉर्डर को पूरी तरह सील करने के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के बार्डर को पूरी तरह सील करें, सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बरती जाए। किसी भी प्रदेश से बगैर अनुमति प्रदेश में आने न पाए।
पिछले कुछ दिनों से प्रवासी मजदूर पैदल ,ट्रको में भरकर अपने गृह जनपद जाने के लिए निकल पड़े है जिसकी कई हादसे भी हो रहे है हाल ही में मुज्जफरनगर,औरैया में बड़ा हादसा होने से कई मजदूरों की जान चली गयी जिसके चलते सूबे के मुखिये मुख्यम्नत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया की अब कोई भी मजदूर यूपी की सिमा में नहीं आ सकते और जो मजदूर पैदल और ट्रको में भर कर यात्रा कर रहे है उनके लिए जिला प्रशासन उचित व्यवस्था करके उन्हें उनके गृह जनपथ तक भेजने का प्रभंध करे और जब तक कोई व्यवस्था नहीं होती तब तक उनके ठहरने के लिए शेलटर होम और कम्युनिटी किचन तैयार किए जाएं, जहां आनेप वाले प्रवासी मजदूरों को तात्कालिक रूप से रखा जा सके।
हालाँकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में फंसे लोगों को सुरक्षित वापस घर भेजने के लिए अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अब इसके लिए प्रभावी कार्य योजना बनाई है । संबंधित राज्य सरकारों से प्रवासी श्रमिकों के नाम, पते, टेलीफोन नम्बर तथा स्वास्थ्य परीक्षण की स्थिति सहित सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। ताकि उनकी सुरक्षित वापसी की कार्य योजना को आगे बढ़ाया जा सके।

